निजामुद्दीन के तब्लीगी जमात से उत्तर प्रदेश लौटने वालों की पूरे राज्य में तलाश की जा रही है। इसे लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मदरसों का निरीक्षण कर रहे हैं। पूरे प्रदेश में अभियान चल रहा है। इस बीच गुरुवार को जंगल के रास्ते रामपुर के टांडा में घुस रहे 11 लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया।
पूछताछ में पता चला कि ये सभी हल्द्वानी के रहने वाले हैं और मुरादाबाद में जमात में गए थे। लॉकडाउन की वजह से वहीं फंस गए थे, गुरुवार को पैदल ही खेत और जंगल के रास्ते टांडा आ रहे थे। उन्होंने बताया कि टांडा में एक जमाती का ननिहाल है, वहीं जा रहे हैं।
प्रशासन ने सभी जमातियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद एक जमाती के नानी के घर में सभी को क्वारंटीन कर दिया। मालूम हो कि निजामुद्दीन के मरकज में शामिल लोगों की तलाश पूरे देश में की जा रही है। रामपुर में भी उनकी जगह-जगह तलाश की जा रही है।
टांडा में पुलिस को गुरुवार को सूचना मिली कि कुछ लोग खेत के रास्ते से आ रहे हैं। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 11 लोगों को रोक लिया। जानकारी प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी गई। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि वे उत्तराखंड के हल्द्वानी के रहने वाले हैं।
सूचना पर एसडीएम और सीओ भी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों का कहना है कि ये सभी लोग मुरादाबाद से आने की बात कह रहे हैं। उनके बयान की जांच कराई जा रही है।