प्रधानमंत्री राहत कोष में दान करने से पहले पढ़ लें पूरी खबर, कहीं गलत जगह तो नहीं भेज दिया पैसा

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए अगर आप दान देना चाहते हैं तो  सावधानी बरतने की जरूरत है। जरा सी चूक हुई तो प्रधानमंत्री राहत कोष में दी जाने वाली राशि फर्जी बैंक अकाउंट में पहुंच जाएगी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की ओर से प्रधानमंत्री राहत कोष के नाम पर तैयार फर्जी वेबसाइट या आईडी की सूची जारी की गई है। साथ ही अपील की गई है कि फर्जीवाड़ा में न फंसे।  


कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से सहयोग की अपील की थी। इसके लिए बैंक अकाउंट, वेबसाइट व आईडी जारी की गई थी। अब इसी से मिलती-जुलती आईडी, अकाउंट नंबर जारी कर दिए गए। इससे बैंक प्रबंधन अलर्ट हो गया है। हालांकि फिर भी फर्जीवाड़े का डर सता रहा है। इसी का नतीजा है कि सतर्कता का मैसेज जारी किया गया।