एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने झारखंड के कई स्थानों पर छापेमारी की। एंटी करप्शन ब्यूरो रांची नगर निगम कार्यालय, धनबाद नगर निगम कार्यालय, रांची रजिस्ट्री कार्यालय और डोरंडा पुलिस स्टेशन में छापेमारी कर रही है। कथित भ्रष्टाचार को लेकर इन विभागों के बारे में शिकायत मिलने के बाद एसीबी कार्रवाई कर रही है।
बता दें कि एसीबी को इन जगहों से लगातार भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थीं। एसीबी के डीजी के आदेश पर विशेष टीम गठित कर ये कार्रवाई की गई है। सरकारी कार्यालयों के कागजातों को खंगाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि छापेमारी शाम तक जारी रहेगी।
एसीबी की टीम धनबाद स्थित नगर निगम कार्यालय में भी छापेमारी कर रही है। निगम के कामकाज के तरीकों की जांच पड़ताल की जा रही है।